क्या मोदी विरोध में छात्र मोहरा बन गए ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 13 Jan 2020 07:12 PM (IST)
पिछले क़रीब एक महीने से देश भर के कई यूनिवर्सिटी कैंपस सुलगे हुए हैं. नागरिकता क़ानून को लेकर कैंपस में जो विरोध शुरू हुआ, वो JNU में छात्रों से मारपीट की घटना के बाद और बढ़ गया है. यूनिवर्सिटी में पढ़ाई अधर में लटकी हुई है. छात्रों के आंदोलन के बीच देश भर के 208 शिक्षाविदों ने 11 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ठी लिखी है. इन शिक्षाविदों में वाइस चांसलर हैं, पूर्व वाइस चांसलर हैं, कॉलेज प्रिंसिपल हैं, यूनिवर्सिटी के टीचर हैं, JNU और जामिया के भी प्रोफेसर हैं.