Social distancing भुलाकर, UP सरकार बच्चों को बचा रही है या कोरोना में फंसा रही है | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 18 Apr 2020 07:15 PM (IST)
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैसला किया कि 300 बसें भेजकर कोटा, राजस्थान में फंसे स्टूडेंट्स को वापस लाया जाएगा इस फैसले का बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पुरजोर विरोध किया और इसे लॉकडाउन के मकसद के खिलाफ बताया. आज जब बसें बच्चों को लेने पहुंचीं तो न सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन हुआ न ही लॉकडाउन के अन्य नियमों का. ये सवाल उठता है कि क्या Social distancing भुलाकर, UP सरकार बच्चों को बचा रही है या कोरोना में फंसा रही है.