Corna की महामारी पर Shaheen Bagh का भ्रम भारी ? | Seedha Sawal (18.03.2020)
ABP News Bureau | 18 Mar 2020 07:34 PM (IST)
कोरोना से दुनिया के 2 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित है. 8000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. अभी तक इस बिमारी का कोई पुख्ता इलाज नहीं मिल पाया है. WHO ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. लाल किला बंद, ताजमहल बंद. शिरडी का मंदिर बंद, सिद्धि विनायक मंदिर बंद, काशी के घाट पर गंगा आरती बंद. दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद, सिनेमा हॉल बंद. जिम, नाइट क्लब, साप्ताहिक बाज़ार भी बंद. लेकिन शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सबको पता है कि इस वक़्त शाहीन बाग़ में थोड़ी सी भी लापरवाही से न सिर्फ़ दिल्ली बल्कि यूपी और हरियाणा के कई ज़िले भी चपेट में आ जाएंगे. लेकिन इसके बावजूद शाहीन बाग़ में प्रदर्शन जारी है.