राष्ट्रवाद से राज या विकास से वापसी? देखिए- दिल्ली के कृष्णानगर के लोगों की राय | सीधा सवाल
ABP News Bureau | 22 Jan 2020 06:21 PM (IST)
कौन बनेगा मुख्यमंत्री का हमारा सफ़र आज पहुंच गया है पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर...ये इलाक़ा बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है...केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन यहां से 5 बार लगातार विधानसभा पहुंच चुके हैं...लेकिन 2015 की केजरीवाल लहर में बीजेपी का ये क़िला ध्वस्त हो गया और आम आदमी पार्टी ने यहां से जीत हासिल की...कृष्णानगर में आज लोगों के बीच हम इस चुनाव में यहां के मुद्दों की बात की.