मध्य प्रदेश में कोरोना का नाम, 10 दिन में बहुमत का इंतजाम ? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 16 Mar 2020 06:31 PM (IST)
मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हुआ. बजट सत्र में सरकार की आमदनी और खर्चों का हिसाब होता है. लेकिन सरकारी हिसाब-किताब की जगह विधायकों का हिसाब हो रहा है. सदन की कार्यवाही शुरू हुई और कुछ ही देर में 26 मार्च तक के लिए टल भी गई. वजह कोरोना वायरस से ख़तरे को बताया गया. लेकिन बीजेपी कह रही है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है इसलिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई. स्पीकर के फ़ैसले के ख़िलाफ़ बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. इतना ही नहीं शिवराज अपने साथ बीजेपी विधायकों को लेकर राजभवन भी पहुंच गए. यानी सुप्रीम कोर्ट से लेकर राजभवन तक बीजेपी पूरा ज़ोर लगा रही है.