लेफ्ट-राइट के झगड़े में दिल्ली पुलिस कितनी राइट? Seedha Sawal
ABP News Bureau | 10 Jan 2020 07:54 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी मामले में नौ संदिग्धों की तस्वीर जारी की हैं. इन तस्वीरों में दो ABVP और सात लेफ्ट से जुड़े हैं. पुलिस ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुप भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले. वायरल फोटो और वीडियो से काफी मदद मिली है. वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष ने कहा है कि निष्पक्ष जांच होगी. हमने कुछ गलत नहीं किया. इसी बीच कांग्रेस ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और VC और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की है.