Military Level की बातचीत में चीन के तेवर पड़े ढीले, क्या सरकार की कूटनीति काम आई? | LAC Tension
एबीपी न्यूज़ | 23 Jun 2020 06:37 PM (IST)
भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में जारी तनाव को दोनों देश बातचीत के जरिए कम करने की कोशिशों में लगे हैं. अब इसी बीच चीन की अकड़ कम होती दिख रही है. पूर्वी लद्दाख में चीन अपने सैनिकों को पीछे करने के लिए राजी हो चुका है.