India China Tension को कैसे देखते हैं पूर्व सेनाध्यक्ष Bikram Singh, चीन को कैसे जवाब देगा भारत?
एबीपी न्यूज़ | 17 Jun 2020 07:25 PM (IST)
सीमा विवाद को लेकर लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून की रात भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. कुछ घायल भी हुए हैं जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है. इस झड़प में चीन के 43 सैनिक भी हताहत हुए हैं.