Delhi में वोट के लिए PM पर चोट? जहरीले बयानों का सिलसिला जारी ! Seedha Sawal
ABP News Bureau | 06 Feb 2020 06:30 PM (IST)
दिल्ली में चुनाव प्रचार अब से एक घंटे बाद ख़त्म होने वाला है. लेकिन इस चुनाव को दिल्ली में सबसे ज़हरीले प्रचार के लिए याद रखा जाएगा. अब तक बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली में भड़काने वाले बयान दिए. लेकिन प्रचार ख़त्म होने से एक दिन पहले यानी कल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर बेहद भड़काने वाला बयान दिया. दूसरी तरफ़ राहुल गांधी के बयान के जवाब में बीजेपी के नेता भी वैसा ही भड़काने वाला बयान दे रहे हैं. वहीं आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में पीएम ने राहुल गांधी को अलग अंदाज़ में जवाब दिया.