संविधान का नाम, नेताओं की जुबान हुई बेलगाम! | Seedha Sawal
ABP News Bureau | 15 Jan 2020 07:26 PM (IST)
नागरिकता कानून को लेकर आज दिल्ली के शाहीन बाग़ में प्रदर्शन का एक महीना पूरा हो गया है. और आज भी प्रदर्शन का सिलसिला थमा नहीं है. शाहीन बाग में लोगों के प्रदर्शन को सियासी दलों का साथ भी मिल रहा है. कल कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर भी शाहीन बाग पहुंचे. और वहीं एक विवादित बयान भी दे दिया कि हर कुर्बानी के लिए तैयार हूं. देखेंगे कि क़ातिल का हाथ मज़बूत है या हमारा. अय्यर ने ये नहीं बताया कि क़ातिल से उनका क्या मतलब है. दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार के गया की रैली में दावा किया कि मुस्लिमों की आबादी देश में कई गुना बढ़ी है क्योंकि उन्हें विशेष अधिकार मिले हैं. संविधान सबको बराबरी की बात करता है फिर पता नहीं योगी कहां से मुस्लिमों के विशेष अधिकार की बात कर रहे हैं.