Maharashtra में Savarkar से Indira Gandhi तक गठबंधन में दिखी 'गांठ'! | Seedha Sawal
ABP News Bureau | 16 Jan 2020 08:39 PM (IST)
महाराष्ट्र में काफ़ी मशक्कत के बाद बनी महाअघाड़ी की सरकार को आज 50 दिन पूरे हुए हैं. लेकिन गठबंधन की गांठ साफ़ तौर पर दिखने लगी है. सावरकर को लेकर कांग्रेस-शिवसेना में मतभेद है. नागरिकता क़ानून को लेकर भी मतभेद है. कैबिनेट विस्तार और मलाईदार मंत्रालय को लेकर भी आमने-सामने हैं. और इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का ऐसा बयान आया जिसने सबको हैरान कर दिया. कल पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान संजय राउत ने अंडरवर्ल्ड को लेकर कई दावे किए लेकिन सबसे हैरान करने वाला दावा ये था कि इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड के कुख़्यात डॉन करीम लाला से मिलने जाती थीं.