Citizenship Amendment Bill: क्या नागरिकता देने के बहाने वोट बैंक को बनाया जा रहा निशाना? बड़ी बहस
ABP News Bureau | 09 Dec 2019 06:16 PM (IST)
लोकसभा में ज़ोरदार विरोध के बीच आज नागरिकता संशोधन बिल पेश कर दिया गया. बिल पेश होते ही सरकार और विपक्ष के बीच तकरार का नया अध्याय शुरू हो गया. एक तरफ़ विपक्ष कह रहा है कि ये बिल संविधान के ख़िलाफ़ है क्योंकि इसमें मुसलमानों से भेदभाव की बात है. दूसरी तरफ़ सरकार की दलील है कि बिल 0.001% भी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. सरकार की दलील यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि अमित शाह ने ये भी कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया इसलिए नागरिकता संशोधन बिल लाने की ज़रूरत पड़ी. दूसरी तरफ़ बिल के विरोध में संसद से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों और देश के दूसरे हिस्सों में भी प्रदर्शन चल रहा है. बिल के कुछ प्रावधानों में बदलाव करके पूर्वोत्तर के राज्यों के विरोध को कम करने की कोशिश की गई है लेकिन इसके बावजूद पूर्वोत्तर अशांत है.