Mumbai Cruise Drugs Party : Drugs के 'खेला' में धर्म का झमेला क्यों ? | Satya Vachan
ABP News Bureau | 11 Oct 2021 10:44 PM (IST)
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर मामला राजनीतिक तो पहले ही हो चुका था, अब धार्मिक भी हो चला है. अब तक साजिश की शंका जताई जा रही थी, लेकिन आज तो यहां तक कह दिया गया कि आर्यन को खान होने की वजह से प्रताड़ित किया जा रहा है. तो सवाल उठने लग गए कि आखिर ड्रग्स केस में खान होना या ना होना कैसे मुद्दा हो सकता है ?