Asaduddin Owaisi के निशाने पर CM Yogi से ज्यादा Akhilesh Yadav क्यों ? | Satya Vachan
ABP News Bureau | 09 Sep 2021 10:48 PM (IST)
ओवैसी की राजनीति में बड़ी आग है. जी आग है. क्योंकि बातें ऐसी जो पब्लिक को उत्तेजना से भर दे. हैदराबाद के ओवैसी तीन दिन से उत्तर प्रदेश के दौरे थे और और तीनों ही दिन वो लगातार मुस्लिम राजनीति की डोर पकड़े रहे. खास बात ये रही कि उनके निशाने पर सीएम योगी से ज्यादा पूर्व सीएम अखिलेश यादव रहे. और इसकी वजह भी है कि मुस्लिम वोटों का बड़ा तबका समाजवादी पार्टी के खाते में जाता रहा है और ओवैसी को अपनी जमीन बनाने के लिए उन्हीं वोटों में हिस्सेदारी चाहिए.