किसकी जासूसी का किया जा रहा है दावा ? जासूसी के जाल का सत्य वचन क्या ?
ABP News Bureau | 19 Jul 2021 11:09 PM (IST)
हिंदुस्तान की राजनीति में जासूसी का जिन्न एक बार फिर से वापस आ गया है. ऐसा जिन्न जो सरकार के सामने चुनौतीनुमा सवाल बनकर खड़ा है, विपक्ष के लिए सरकार को घेरने का अवसर बड़ा हो गया है. दरअसल हुआ कुछ यूं है कि द गार्डियन समेत 16 अंग्रेजी वेवबसाइटों ने खुलासा किया है कि भारत में कुछ बड़ों लोगों की जासूसी की गई है. जासूसी में इजराइल की कंपन्नी का साथ लिया गया और कई प्रभावशाली लोगों के फोन को अपने निशाने पर साध लिया गया.