बढ़ता हुआ पानी, मुश्किल में जिंदगानी, सुनिए बाढ़ में फंसे Varanasi की जुबानी | सत्य वचन
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 11:17 PM (IST)
यूपी के प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक और कानपुर से लेकर बिहार की राजधानी पटना तक गंगा गदर मचा रही है। गंगा जीवनदायिनी है लेकिन गुस्से में उफनती गंगा ने जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है। सब कुछ पानी के आगे बेबस है। नदी के आसपास के तमाम रिहायशी इलाके डूब चुके हैं.. लोग पहली मंजिल छोड़कर छतों पर डेरा जमाए हुए हैं लेकिन खतरा बढ़ता जा रहा है। इस हफ्ते भी उत्तर भारत में बारिश की चेतावनी जारी की गई है यानि जलस्तर और बढ़ेगा