कहीं खो गया वो Afghanistan जो काफी खूबसूरत हुआ करता था | सत्य वचन
ABP News Bureau | 23 Aug 2021 10:50 PM (IST)
अफगानिस्तान अब भी उस आग में झुलस रहा है जो आग तालिबान ने जबरन लगाई है। बारूद के ढेर पर बैठा अफगानिस्तान हर दिन नई-नई चिंरागियों से खेल रहा है। एक पंजशीर की घाटी ही बची थी, अब तालिबान उसको भी घेर रहा है। जी पांच शेरों की घाटी कहे जाने वाले पंजशीर को धमकाने और डराने के लिए सैकड़ों की संख्या में हथियारबंद लड़ाके घाटी को घेरने लगे हैं। तो सवाल है कि क्या उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह और अहमद मसूद के लड़ाके इससे डर गए ? या फिर वो जंग के लिए तैयार हैं ? सवाल कई हैं लेकिन उन सवालों के बीच वो अफगानिस्तान कहीं खो सा गया जो वाकई बहुत खूबसूरत है, उसकी खूबसूरती को तालिबान की काली नजर लग गई है