राजद्रोह के कानून पर Supreme Court का सत्य वचन | Satya Vachan
ABP News Bureau | 15 Jul 2021 11:16 PM (IST)
अब बात उस कानून की, जिसे लेकर अब तो देश का सुप्रीम कोर्ट भी नाराज हो गया है... आज सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह की धारा 124A को लेकर सरकार से जवाब मांगा है... और ये कहा है कि अंग्रेजों के जमाने के कानून अभी तक क्यों चलते हैं.. अंग्रेज जिन कानूनों का इस्तेमाल क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज दबाने के लिए करते थे... वो अभी तक भारत में क्यों चल रहे हैं.. सुप्रीम कोर्ट से ये सवाल इसलिए उठे हैं, क्योंकि सरकारें राजद्रोह की धारा का धड़ल्ले से दुरुपयोग करती हैं... और इसे अपने विरोधियों से बदले के लिए इस्तेमाल करती हैं...