RSS Foundation Day पर जनसंख्या नियंत्रण की 'भगवत कथा' का सत्य वचन
ABP News Bureau | 15 Oct 2021 11:19 PM (IST)
विजयादशमी के दिन नागपुर में RSS ने आज 96वां स्थापना दिवस मनाया.. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने हर साल की तरह शस्त्र पूजा की.. और फिर अपना भाषण दिया.. जिसमें भागवत ने तालिबान से पैदा हुए खतरे से लेकर ड्रग्स के धंधे तक पर बात की.. लेकिन बड़ी खबर बनी जनसंख्या नियंत्रण पर दिया उनका बयान.. जिस पर राजनीतिक घमासान छिड़ गया है.. भागवत ने एक बार फिर देश में सभी धर्मों के लिए समान जनसंख्या नियंत्रण की जरुरत पर जोर दिया.. ये बयान हिंदू-मुसलमान के रंग में भी रंग गया.. तो विपक्ष भागवत से ही पूछने लगा है कि आरएसएस को नई नीति लाने से रोका किसने है...