PM Modi और US President Joe Biden के बीच बैठक खत्म, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा | Satya Vachan
ABP News Bureau | 24 Sep 2021 10:51 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौर पर हैं. वहीं आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जनवरी में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात हुई है. पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.