महंगाई ने निकाला जनता का 'तेल', GDP बढ़ी, साथ में कीमतें भी ! | सत्य वचन
ABP News Bureau | 02 Sep 2021 10:42 PM (IST)
महंगाई की प्रंचड मार हो चली है, जनता लाचार हो चली है। कोरोना की महामारी बेकार किया था, तो बढ़ती महंगाई हर दिन बेजार कर रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं रहे और ऊपर से घर चलाती महिलाओं के लिए अब LPG सिलेंडर खरीदना तक भारी हो गया। मात्र 10 महीने में सिलेंडर 600 से बढ़कर करीब 900 का हो गया। ऐसे में अब विपक्षी नाते कांग्रेस ने सड़कों पर हल्ला बोल दिया है तो साथी होने के बावजूद JDU ने भी इस महंगाई पर मुहं खोल दिया है। यूपी चुनाव सिर पर है और महंगाई आसमान पर