अपने ही घर में बंटी Congress कैसे करेगी Opposition को एकजुट | सत्य वचन
ABP News Bureau | 25 Aug 2021 10:49 PM (IST)
एक तरफ कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की नुमाइंदगी कर रही है. दूसरी तरफ उससे खुद का घर शांति से नहीं चल पा रहा है. राजस्थान रह-रह कर सियासी तौर पर सुलगता रहता है. छत्तीसगढ़ के सीएम और स्वास्थ्य मंत्री की दिल्ली दरबार में हाजिरी लगे हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि उधर पंजाब के मंत्रियों ने अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर दी है. अब सीधे-सीधे कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग होने लगी है. कांग्रेस नेता कुर्सी के लिए आमने-सामने हैं और राहुल गांधी कहते रहे हैं संगठन को बनाकर सबको एक कर देंगे. कहे और दिखे में अंतर हो गया है.