महंगाई के 'जख्म' पर BJP नेता का 'नमक' ...महंगाई पर BJP नेता का बेरहम बयान | Satya Vachan
ABP News Bureau | 04 Jun 2021 11:08 PM (IST)
कोरोना महामारी से वैसे ही देश जूझ रहा है, ऊपर से तेल के बढ़ते दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में छत्तिसगढ़ के बीजेपी नेता ने एक बेतुका बयान दे दिया. नेताजी ने कहा की खाना छोड़ दो, महंगाई खत्म हो जाएगी...अब वैसे ही महंगाई से त्रस्त लोगों को नेताजी का बयान कुछ जमा नहीं