Aryan Khan गिरफ्तारी मामले में अब खुद NCB ही सवालों के घेरे में? | सत्य वचन
ABP News Bureau | 06 Oct 2021 11:21 PM (IST)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की हाईप्रोफाइल गिरफ्तारी तो हुई लेकिन अब सवालों के घेरे में खुद NCB है. आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की गिरफ्तारी ऐसे लोगों ने की जो NCB में हैं नहीं. जी सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन NCP नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है. उसके मुताबिक आर्यन और अरबाज मर्चेंट दोनों के पकड़कर NCB दफ्तर ले जाने वाले आदमी बाहर हैं. उसमें एक आदमी तो बीजेपी का नेता हैं.