तड़प रहे Afghanistan के जख्मों पर Imran Khan के Taliban प्रेम का नमक | सत्य वचन
ABP News Bureau | 30 Aug 2021 10:43 PM (IST)
सांप को आप दूध पिलाकर भी पालूत नहीं बना सकते, आज नहीं तो कल वो आपको डसेगा ही. यही हाल पाकिस्तान का है जो तालिबान के सपोलों को लगातार ना सिर्फ पाल रहा है बल्कि उन्हें मान्यता दिलाने तक में लगा हुआ है. हर रोज होते धमाके, गिरती लाशें और उठता धुआं आज अफगानिस्तान का सत्य वचन हो चला है और इस स्थिति में भी पाकिस्तान की पूरी सरकार तालिबान के साथ खड़ी है. इमरान खान तो मानों उसके ब्रांड अंबेस्डर बने हुए हैं. लेकिन वो नहीं जानते कि ये तालिबान उन्हें भी पलटकर काटेगा जरूर एक दिन.