2020 में कोरोना का 'आखरी वार'...क्यों नया Strain हो सकता है ज्यादा खतरनाक?
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2020 08:06 AM (IST)
2020. ये कोरोना के खौफ और दहशत का साल है। खूनी वायरस की वजह से
ये साल हर किसी को जिंदगीभर याद रहेगा। लेकिन अभी ये साल खत्म नहीं हुआ है... 2020 खत्म होने में अभी
कुछ दिन बचे हुए हैं।
ये साल हर किसी को जिंदगीभर याद रहेगा। लेकिन अभी ये साल खत्म नहीं हुआ है... 2020 खत्म होने में अभी
कुछ दिन बचे हुए हैं।