सनसनी: 2 साल बाद जेल से आजाद हुई राम रहीम की 'बेटी' हनीप्रीत, डेरे में सजेगा सिंहासन !
ABP News Bureau | 07 Nov 2019 08:39 AM (IST)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सहयोगी हनीप्रीत को पंचकूला अदालत से जमानत मिल गई है. हनीप्रीत के वकील आरएस चौहान ने बताया था कि वह अंबाला के जेल में बंद थीं. जेल में बंद हनीप्रीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए पेश हुई थीं. पिछले दिनों उनपर लगे राजद्रोह का आरोप भी हटा लिया गया था.