'बेस्ट' फ्रेंड के जानलेवा धोखे का सच ! | सनसनी
ABP News Bureau | 30 Jun 2021 11:49 AM (IST)
हिमांशी गांधी ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में कूदकर जान क्यों दी? ये सवाल अब भी बरकरार है. लेकिन अब इस मामले में कुछ तथ्य बाहर निकल कर आए हैं. हिमांशी के परिजनों को एक मोबाइल चैट का स्क्रीनशॉट मिला है, जो हिमांशी ने अपने एक मित्र के साथ व्हाट्सएप पर की थी. जिसमें हिमांशी ये लिख रही है कि आयुष को कह देना कि वह मर गई है. ये चैट 24 जून की दोपहर 2 बज कर 26 मिनट से लेकर 3 बज कर 7 मिनट के बीच हुई थी. और इस चैट के लगभग आधे घंटे बाद हिमांशी ने सिग्नेचर ब्रिज पहुंचकर यमुना नदी में छलांग लगा दी.