सागर घनखड़ मामला: पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ पुलिस का 'धोबी पछाड़' | सनसनी
ABP News Bureau | 26 May 2021 07:45 AM (IST)
कितना अजीब संयोग है कि ठीक दो दिन पहले यानी 23 मई को दुनिया में 'वर्ल्ड रेसलिंग डे' मनाया जा रहा था, लेकिन उसी दिन कुश्ती में भारत का नाम चमकाने वाला पहलवान सुशील कुमार दिल्ली पुलिस के हवालात की सलाखों के पीछे बंद था. हैरानी नहीं होना चाहिए कि भारतीय कुश्ती के इतिहास में अब लोग इसे काले दिन के रुप में याद करें. अखाड़े की मिट्टी से लेकर ओलंपिक के गद्दों पर अपने दांवपेंच से भारत को मेडल दिलवाने वाला खिलाड़ी अगर अचानक किसी के कत्ल का आरोपी बन जाये, तो यह सिर्फ खेल-जगत ही नहीं बल्कि पूरे देश के खेलप्रेमियों के लिए शर्मसार होने की हालत होती है.