ऑडी कार ने उगला वाजे का खूनी राज ! | सनसनी
एबीपी न्यूज़ | 03 Apr 2021 07:42 AM (IST)
महाराष्ट्र में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने की कहानी अब बहुत दूर निकल चुकी है. मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. मनसुख मर्डर केस की जांच कर रही एनआईए ने एक मिस्ट्री वुमन को हिरासत में लिया है. बीती रात एनआईए दफ्तर में जिस महिला को लाया गया, उसके बारे में बताया जा रहा है कि महिला गिरफ्तार आरोपियों में से एक की करीबी है. दूसरी ओर इस मामले में सचिन वाजे और मनसुख के हत्या के आरोपी विनायक शिंदे की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह ऑडी कार में बैठे हुए हैं. एनआईए को मनसुख की हत्या की प्लानिंग ऑडी में ही करने का शक है.