डिजिटल डकैतों का अंडरवर्ल्ड, AI से कर रहे हैं गुनाह । सनसनी । Sansani
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Feb 2024 11:55 PM (IST)
साइबर ठगों ने एक बार फिर अपनी ठगी का तरीका बदला है. वो लगातार अलग-अलग तरीकों से भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है. कुछ ऐसा ही अलग तरह का मामला सामने आया हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से. जहां एक महिला से साइबर ठगों ने 3,19,000 रुपए की उगाही कर ली. फरीदाबाद के पुलिस अधिकारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एआई तकनीक कर प्रयोग कर महिला को ठगी का शिकार बनाया गया. महिला का बेटा जब घर पहुंचा तो ठगी का खुलासा हुआ.