ABP News: धंधे के लिए 'अंधे हो गए ट्रंप'
एबीपी न्यूज़ टीवी | 14 May 2025 11:25 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (14 मई, 2025) को सऊदी अरब में सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की. दोनों देशों के नेताओं के बीच 25 साल के बाद यह पहली मुलाकात. इस दौरान उन्होंने इजरायल से साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए कहा. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की थी.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हैरानी की बात ये है कि अमेरिका ने अल-शरा को एक आतंकी घोषित किया था और उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा था. शरा कई सालों तक सीरियाई संघर्ष में अल कायदा की आधिकारिक शाखा के नेता थे. वह पहली बार इराक में इस ग्रुप में शामिल हुए. उन्होंने पांच साल अमेरिकी जेल में बिताए. दिसंबर में अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम हटा दिया था.