राधिका मर्डर कांड के विलेन का खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 12 Jul 2025 11:55 PM (IST)
राधिका मर्डर कांड....वो खूनी पहेली....जिसके सच की पड़ताल जारी है. जो बेटी टेनिस की ब़ड़ी प्लेयर थी.....जिसने बड़ी-बड़ी प्रतिगिताओं को जीत पर अपने पिता को कई बार मुस्कराने का मौका दिया था....वो पिता अपनी ही बेटी का जानी दुश्मन क्यों बन गया....आखिर ऐसा क्या हुआ कि बेटी के लिए जीने वाले पिता ने अपने ही बेटी की जान ली....रहस्य की इस कहानी में खूनी पिता ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया है...उसमें पेंच ही पेंच है..मामले का सस्पेंस बढता जा रहा है....और अब इस खूनी कांड में एबीपी न्यूज के सामने राधिका के परिवारवालों ने पहली बार अपनी चुप्पी को तोडते हुए जो कहा है.....कैमरे के आगे उन्होंने जो कबूल किया है...उसकी कहानी बेहद दर्दनाक है