सोनम के गुप्त प्यार का मर्डर शास्त्र !
हनीमून पर अपने पति का मर्डर करने वाली बेवफा सोनम के खूनी कांड की तहकीकात जारी है....पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है...चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं....जैसे-जैसे साजिश की कड़िय़ां जुड़ रही हैं...सोनम की साजिशों का खौफनाक राज भी सामने आ रहा है....और अब सोनम के सीक्रेट गेम की जो कहानी सामने आई है....उसने सारे शहर मे फैला दी है सनसनी
सोनम के इस खूबसूरत चेहरे के पीछे साजिशों के कितने चैप्टर हैं.....मेघालय पुलिस लगातार इसकी जांच कर रही है.....मेघालय़ से लेकर इंदौर तक राजा मर्डर कांड के सबूतों को ढूंढा जा रहा है....जैसे-जैसे जांच आगे बढ रही हैं....साजिश की एक-एक गिरहें खुलती जा रही है....मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस की एक टीम इंदौर के ओल्ड प्लासिया के उस नाले तक भी पहुंची जहां सोनम के सीक्रेट बैग को फेंका गया था.....पुलिस को इस ठिकाने का पता सोनम के मकान सिलोम जेम्स ने दिया था.....वही सिलोम जेम्स जिसके फैल्ट में सोनम राजा के मर्डर के बाद कई दिनों तक छुपी हुई थी.....