दिलजले आशिक का मर्डर रूम ! | Sansani
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 11:58 PM (IST)
पहले कदम पर दोस्ती....दूसरे कदम पर प्यार.....और तीसरे कदम पर मर्डर....और आज सनसनी में कहानी जल्लाद आशिकों के खूनी गेम की....सबसे पहली दास्तान नरसिंहपुर की....जहां चाकूवाले सनकी आशिक की ह़ॉरर पिक्चर ने हर किसी को थर्रा कर रख दिया है...सीसीटीवी की इन तस्वीरों में कैद है एक दरिंदा....वो सनकी आशिक जो तमाम लोगों की नजरों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड का गला काट रहा है......