जल्लाद जानेमन की हेट स्टोरी
सनसनी में अब देखिए...जल्लाद जानेमन की हेट स्टोरी । कहानी... इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की... उस खूनी कांड की...जिसके खुलासे ने इंदौर से लेकर मेघालय तक मचा रखा है....वो 23 मई का दिन था...जब इंदौर के राजा रघुवंशी का मेघालय में मर्डर हुआ था । वो 23 मई का दिन था- जब राजा को उसकी नई-नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी ने हनीमून ट्रिप पर मौत का तोहफा दिया था । वो 23 मई का दिन था- जब सोनम का इशारा मिलते ही कातिलों ने राजा को मेघालय में मौत के घाट उतार दिया था । आज 24 जून है। राजा की हत्या को एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है..लेकिन एक महीने बाद भी इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी पूूरी तरह नहीं सुलझ पाई है। आज भी राजा की जल्लाद जानेमन सोनम के दिल में दफ्न है-उसकी हेट स्टोरी का सबसे बड़ा राज...राजा रघुवंशी 11 मई को दूल्हा बना था । वो 11 मई को जिस वक्त सोनम की मांग सिंदूर से सजा रहा था...उससे काफी पहले ही राजा के मर्डर की तारीख तय हो चुकी थी...आरोप है कि सोनम पहले ही राजा के मर्डर का दिन और वक्त तय कर चुकी थी...यहां तक कि राजा के कत्ल की जगह भी पहले से तय थी...वो जगह थी- इंदौर से मीलों दूर मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग । बहाना- हनीमून का था...और प्लान था-हनीमून की ट्रिप पर जिंदगी के The End का..