सुहागन की आखिरी साजिश, साजन की खूनी सजनी! | Sansani
ABP News Bureau | 26 Dec 2019 11:42 AM (IST)
हिरायाणा के अंबाला में एक अजीब ममता सामने आया, जहां एक औरत ने खुद को अपने पति की मौत का जिम्मेदार मनाते हुए सजा का एलान किया. हालांकि उनकी इस बात को डॉक्टर से लेकर पुलिस वकील किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी. लेकिन इसके बाद को पहुंच गई हरियाणा के गृहमंत्री के पास. देखिए ये अनोखी कहानी.