Sansani: 'डुप्लीकेट खली' को The Great खली का सबक! | Baba Bageshwar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Nov 2024 12:00 AM (IST)
बागेश्वर बाबा...वो मायावी संत...जिनके दरबार में आने वाले लोग उनके चमत्कारों से अंचभित रह जाते हैं....बागेश्वर बाबा को गुमान है अपनी दैवीय शक्ति पर..लेकिन इन दिनों वो प्रदर्शन कर रहे हैं अपने एक चेले की ताकत का...एक ऐसे चेले की ताकत का जो अपने खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता है....बाबा को लगता है कि उनका ये चेला किसी को भी चुनौती दे सकता है....और इसी मुगालते में बाबा ने फैलादी ताकत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर दी ग्रेट खली को चैलेंज कर दिया....बाबा की नजरों के सामने ही बाबा के खली और असली खली दोनों की भिड़ंत हुई....और इसके बाद जो हुआ उसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी.....