Rohini Court Bomb Blast: अदालत में सनकी साइंटिस्ट का वकील से बदला ! | सनसनी | 18.12.2021
ABP News Bureau | 19 Dec 2021 02:15 AM (IST)
रोहिणी अदालत के अंदर हुए बम धमाके के मामले में दिल्ली पुलिस ने डीआरडीओ के एक साइंटिस्ट को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस धमाके के पीछे साइंटिस्ट का ही हाथ है, जिसने एक वकील के साथ चल रहे संपत्ति विवाद में इस बम धमाके को अंजाम दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी साइंटिस्ट के खिलाफ कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है और ये भी पता लगा रही है कि इस वारदात में किसी और की लिप्तता है या नहीं.