Sansani: 'भोंदू बाबा' का अश्लील कांड !
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jul 2025 12:04 AM (IST)
समलैंगिक बाबा की पाप-लीला... कहानी एक ऐसे पाखंडी बाबा की...जो खुले दरबार में अपने भक्तों को मायावी शक्तियों और चमत्कारों की कहानियां सुनाता था...उनकी बीमारियों के इलाज का नाटक करता था...लेकिन बंद कमरे में...? बंद कमरे में वो खेलता था-बेहद घिनौना खेल । पुरुष भक्तों के साथ ईलू-ईलू वाला शर्मनाक खेल । उन्हें ब्लैकमेल करने...और धमकाने का डरावना खेल । आप भी देखिए...पुणे में पाखंड की दुकान सजाए बैठे-एक ढोंगी और फर्जी बाबा की ये पाप कथा- जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी ।