सनसनी: खौफ से कांपते निर्भया के 4 गुनहगार..आ गई फांसी की फाइनल तारीख !
ABP News Bureau | 06 Mar 2020 07:04 AM (IST)
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के हत्यारों की फांसी के लिए 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे का वक्त मुकर्रर किया है. अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के परिवार की तरफ से दायर अर्जी पर सुनवाई करते हुए चौथा डेथ वारंट जारी किया है. इससे पहले जारी तीन डेथ वारंट पर अदालत ने खुद ही रोक लगा दी थी, क्योंकि हत्यारों की तरफ से कोई ना कोई याचिका अदालत में या राष्ट्रपति के पास लंबित होने की दलील दी गई थी.