सनसनी: सुशांत की मौत का 'सबसे बड़ा झूठ' हुआ बेनकाब !
एबीपी न्यूज़ | 13 Aug 2020 01:51 AM (IST)
सुशांत सिंह के परिवार की तरफ से जारी हुए बयान में लिखा है, ''आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत और लेकिन हमारे लिए गुलशन. खुला दिल, बातूनी और तेज दिमाग. हर चीज के लिए जिज्ञासु, हर बात को लेकर उत्सुक रहने वाले. बड़े सपने देखना और उन्हें सच कर दिखाना उनका शौक था. मुस्कुराते तो पोर-पोर खिल उठता था. परिवार के बड़ों का गौरव और बच्चों के प्रेरणा-पुंज थे. एक दूरबीन हमेशा साथ रखते-शनि ग्रह के छल्लों को निहारने का शौक जो था. हमें ये मानने में बरसों लगेंगे कि उनकी सहज हंसी अब कभी हमारे कानों में नहीं गूंजेगी.''