Sansani: महाकुंभ में 'मौत की आहट'! आस्था के संगम तट पर 'सांसों का धोखा' | ABP News
प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड के चलते आज बड़ी संख्या में संत महात्मा और श्रद्धालु हुए बीमार....अकेले महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में इमरजेंसी के 132 मामले पहुंचे..इनमें से ज्यादातर मामले ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने की बीमारियों से जुड़े हुए हैं..इसके अलावा ओपीडी में भी बड़ी संख्या में लोग अपना इलाज करने के लिए पहुंचे हैं..सरकारी अमले के मुताबिक जो 132 लोग केंद्रीय अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचे, वह सभी सुरक्षित हैं..प्रयागराज में आज सुबह बूंदाबांदी हुई है..इसके अलावा सुबह से ही बर्फीली हवाएं चल रही हैं..पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और सिर्फ कुछ देर के लिए ही सूरज अपनी चमक बिखेर सका..जूना अखाड़े के अमृत स्नान के शाही जुलूस में एक महामंडलेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ गई..रथ पर बैठकर श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहे इन महामंडलेश्वर को फौरन उनके भक्तों ने सीपीआर दिया..इसके बाद रथ को शाही जुलूस से किनारे कर महामंडलेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया..