सनसनी: दिलजले को चाहिए परायी बीवी !
एबीपी न्यूज़ | 25 Dec 2020 12:57 AM (IST)
बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला जितेन्द्र जिस लड़की को ट्यूशन पढाता था ये उसी से एकतरफा प्यार करने लगा था....ये उस लड़की से शादी करना चाहता था....लेकिन घरवालों ने अपनी बेटी की शादी कहीं और कर दी....और तब से ही जितेन्द्र ट्यूशन टीचर से बन गया पिस्तौल वाला दिलजला आशिक.....एक ऐसा सनकी प्रेमी जो अपनी प्रेमिका का जबरन तलाक कराके उससे शादी करना चाहता है.