Param Bir Singh के 'लेटर बम' से हड़कंप ! | Sansani
एबीपी न्यूज़ | 20 Mar 2021 11:57 PM (IST)
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए सनसनीखेज आरोप के बाद अब उनकी कुर्सी पर गाज गिर सकती है. बीजेपी के बाद अब राज ठाकरे ने भी अनिल देशमुख का इस्तीफा मांगा है. अनिल देशमुख ने परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के जरिए लगाए गए आरोप झूठे हैं और यह खुद को बचाने की साजिश है. इसके साथ ही अनिल देशमुख ने मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.