सनसनी: किलर बेटी का आखिरी 'काउंटडाउन' !
एबीपी न्यूज़ | 19 Feb 2021 12:00 AM (IST)
शबनम और सलीम के इश्क की खूनी दास्तां फांसी के फंदे के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है. 14 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर माता-पिता और मासूम भतीजे समेत परिवार के सात लोगों का कुल्हाड़ी से गला काट कर मौत की नींद सुलाने वाली शबनम की फांसी की सजा को राष्ट्रपति ने बरकरार रखा है. शबनम की दया याचिका को खारिज कर दिया गया है. ऐसे में अब उसका फांसी पर लटकना तय हो गया है.