सनसनी: 300 दुल्हनों के 'सिंदूर का सौदा' ! देखिए NRI दूल्हों का 'सीक्रेट जाल' !
एबीपी न्यूज़ | 10 Jan 2021 11:51 PM (IST)
पुलिस ने मेट्रोमोनियल साइट पर एनआरआई बनकर अपना फर्ज़ी बॉयोडाटा डालकर लड़कियों के साथ चीटिंग करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गैंग मैट्रिमोनियल साइट पर एनआरआई बनकर अपना बॉयोडाटा अपलोड करते थे और उसके बाद जब कोई लड़की इनसे कांटेक्ट करती तो ये अपने आप को विदेश में बसा, वेल-सेटल बिजनेसमैन बता शादी का झांसा देते. जिसके बाद हिंदुस्तान आकर मिलने की बात करते.