आयुष गोलीकांड: 'बागी बहू' ने कैमरे पर खोले 'साजिश के राज' ! | सनसनी | 06 March 2021
एबीपी न्यूज़ | 07 Mar 2021 01:00 AM (IST)
मोहन लालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की पत्नी ने सांसद कौशल किशोर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. खुद पर गोली चलवाने के बाद से आयुष फरार है. आयुष की पत्नी का कहना है कि सांसद ने ही आयुष को फरार करवाया है. आयुष की पत्नी ने बताया इस वक्त वो दिल्ली में सांसद के आवास में छिपा हुआ है.