सनसनी: New Year के 'शैतानों' ने लड़की को उतारा मौत के घाट !
एबीपी न्यूज़ | 03 Jan 2021 12:22 AM (IST)
मुंबई में नये साल की पार्टी के दौरान 19 साल की एक लड़की की उसके दो दोस्तों ने हत्या कर दी. ये मामला मुंबई के खार इलाके का है, जहां भगवती हाइट्स नाम की इमारत की छत पर पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी में शामिल थी 19 साल की जान्ह्वी कुकरेजा. खार पुलिस के मुताबिक जान्ह्वी ने अपने करीबी दोस्त को दूसरी लड़की के साथ देख लिया था, इसके बाद दोनों में बहस होने लगी. आरोप है कि इसके बाद लड़के ने लोहे के ग्रिल पर जाह्वनी का सिर कई बार पटक दिया.