Saif Ali Khan Attacked: बांग्लादेशी हमलावर का 'सीक्रेट सच' बेनकाब! Sansani | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 21 Jan 2025 11:48 PM (IST)
सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला करने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिये के बारे में नई जानकारी सामने आई है. पूछताछ के दौरान इस हमलावर ने बताया है कि वह किस तरह बांग्लादेश से भारत में दाखिल हुआ था.
4 दिनों की भारी मश्क्कत के बाद यह हमलावर पुलिस के हाथ लगा था. हमलावर का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. जब पुलिस ने इसे दबोचा तो इसके पास भारतीय होने का कोई सबूत नहीं मिला. उसके पास से जो मोबाइल मिला, उससे पता चला कि वह बांग्लादेशी है, क्योंकि वह बांग्लादेश में रह रहे अपने माता-पिता से लगातार बातचीत करता रहता था. पुलिस ने जब आगे पूछताछ की तो उसके बांग्लादेश से भारत में घुसने की पूरी कहानी सामने आई.